हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के न्यू रामनगर में सड़क किनारे बने डॉक्टर राजेंद्र कुमार अग्रवाल के घर मरीज बनकर आए युवकों ने की दिन दहाड़े लूट। लुटेरे दंपति से घर में रखे नेकलेस और करीब 3 लाख लूट कर हुए फरार सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने की जांच शुरू।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सिंहद्वार से आर्य नगर जाने वाली चलती सड़क किनारे बने आयुर्वेद के डॉ राजेन्द्र अग्रवाल के घर पर मरीज बनकर आए दो युवकों ने डॉ राजेंद्र कुमार अग्रवाल की आंखों में मिर्ची डाल और दंपति को बाथरूम में बंद कर करीब तीन लाख रुपए ₹और एक नेकलेस की लूट कर फरार हो गए। घटना के बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है पुलिस के अनुसार आसपास के क्षेत्रों के सीसी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पारिवारिक मित्र दीपक कुमार ने बताया कि कुछ वर्ष पहले भी डॉक्टर दंपत्ति के घर इसी प्रकार की एक घटना हो चुकी है डॉक्टर दंपति घर पर अकेले ही रहते हैं और घर से ही क्लीनिक चलाते हैं उनके एक पुत्र देहरादून हरिद्वार के एक अन्य क्षेत्र में रहते हैं। परिवार में शादी होने के कारण एक दिन पहले ही बैंक से पैसे निकाल कर घर पर रखे गए थे।
More Stories
सिडकुल क्षेत्र में युवक ने धार्मिक पहचान छुपाकर युवती के साथ दुष्कर्म किया
पुलिस ने शहर में ठगी करने वाले गिरोह के एक आरोपी को पकड़ा
हरिद्वार में एक महिला और पुरुष ने वंदे भारत ट्रेन के आगे कूद कर जान दी