मिलावट के इस दौर में न तो घी ही असली मिल रहा है न ही इंजन आयल! कंपनी की शिकायत पर आज पुलिस के साथ दो दुकानों से नकली इंजन आयल बरामद किया गया।
सर्वो के इंजन ऑयल की शिकायत पर कंपनी की एक टीम ने ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित सीतापुर में दो दुकानों पर छापेमारी कर नकली सर्वो के इंजन ऑयल को पकड़ा, मौके पर ही नकली इंजन ऑयल के डिब्बो को सील कर सूचना पुलिस को दी गई।कंपनी की ओर से विनोद कुमार तिवारी सीनियर इन्वेस्टिगेटर ऑफिसर ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर दुर्गा इंटरप्राइजेज के स्वामी सागर डंग निवासी हरिलोक फेज 2 ज्वालापुर व अग्रवाल डिस्ट्रीब्यूटर के स्वामी आशीष अग्रवाल निवासी जुर्स कंट्री ज्वालापुर के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
More Stories
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बॉडीटीप प्रकरण में फरार चल रहे आरोपों को पकड़ा
पुलिस ने चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में मांस के साथ दो युवक गिरफ्तार किया
एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा