पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए नाबालिग को हिरासत में लेकर दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी की आठ बाइकें बरामद भी की हैं।आरोपित नशे की लत को पूरा करने की लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि नाबालिग समेत तीनों आरोपित नशे के आदी हैं और नशे का शौक पूरा करने के लिए वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस पूछताछ में आरोपितों के पास से चोरी की 08 बाइकें बारामद की हैं।
उन्होंने बताया कि चोरी करने के बाद आरोपित औने-पौने दाम में चोरी किए वाहनों को बेचकर अपना शौक पूरा करते थे। पकड़े गए आरोपितों के नाम सलमान पुत्र लियाकत, सहबाज पुत्र मुस्लिम निवासीगण ग्राम जौरासी थाना कोतवाली रुड़की हरिद्वार व एक नाबालिग शामिल है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
More Stories
ज्वालापुर में युवक ने अपनी सास और साले पर गोली चलाई
ज्वालापुर पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया
वन विभाग की टीम ने वन्यजीवों के शिकार की तैयारी कर रहे दो आरोपियों को दबोचा