पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए नाबालिग को हिरासत में लेकर दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी की आठ बाइकें बरामद भी की हैं।आरोपित नशे की लत को पूरा करने की लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि नाबालिग समेत तीनों आरोपित नशे के आदी हैं और नशे का शौक पूरा करने के लिए वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस पूछताछ में आरोपितों के पास से चोरी की 08 बाइकें बारामद की हैं।
उन्होंने बताया कि चोरी करने के बाद आरोपित औने-पौने दाम में चोरी किए वाहनों को बेचकर अपना शौक पूरा करते थे। पकड़े गए आरोपितों के नाम सलमान पुत्र लियाकत, सहबाज पुत्र मुस्लिम निवासीगण ग्राम जौरासी थाना कोतवाली रुड़की हरिद्वार व एक नाबालिग शामिल है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
More Stories
कनखल क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई
बाग में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैली
ज्वालापुर क्षेत्र में चार आरोपियों ने रिकवरी एजेंट पर हमला कर नगदी छीनी