जंगल में गौकशी करते हुए पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से पांच क्विंटल गौमांस व गाैकशी के उपकरण बरामद किए हैं। जबकि चार अन्य लोग मौके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे।दरअसल, जनपद की भगवानपुर पुलिस को क्षेत्र के खेलपुर गांव के जंगल गौकशी किए जाने की सूचना मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपित शादाब निवासी ग्राम खेलपुर थाना भगवानपुर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके अन्य साथी आकिव, समीर पुत्र, शहवान, बाबू निवासीगण ग्राम खेलपुर थाना भगवानपुर, हरिद्वार फरार होने में कामयाब रहे।
पुलिस ने आरोपित के पास से 525 किग्रा गौमांस व गौकशी के उपकरण व तराजू बरामद किया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। जबकि फरार आरोपितों की पुलिस तलाश में जुटी है।
More Stories
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बॉडीटीप प्रकरण में फरार चल रहे आरोपों को पकड़ा
पुलिस ने चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में मांस के साथ दो युवक गिरफ्तार किया
एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा