बैंक कर्मचारी पैसा लेकर फरार ज्वालापुर क्षेत्र में बैंक ऑफ इंडिया की एक शाखा में कार्यरत अस्थायी कर्मचारी ग्राहकों के लाखों रुपये लेकर फरार हो गया। जब लोगों को इसका पता चला तो उन्होंने बैंक की शाखा पर जमकर हंगामा किया। अब आरोपित अस्थायी कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। वहीं, देहरादून स्थित बैंक के मुख्य कार्यालय से एक टीम भी हरिद्वार पहुंच गई है, जिसने जांच शुरू कर दी है।
बैंक ऑफ इंडिया की ज्वालापुर के सराय में एक शाखा स्थित है। बैंक द्वारा कुछ माह पूर्व चकराता के रहने वाले अर्जुन को बतौर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रखा गया था। वह कम पढ़े लिखे लोगों को विश्वास में लेकर यह न केवल जमा कराने के लिए उनसे रुपये ले लेता था और जमा करने की रसीद पर मुहर लगाकर भी दिया करता था। लेकिन आज जब एक ग्रामीण अपने खाते से पैसा निकालने पहुंचा तो खाते में पैसा ही जमा नहीं किये गये थे जिसके बाद यह बात इलाके में तेजी से फैल गई और खाताधारकों ने जमकर हंगामा किया।
लोगों का पैसा उड़ाने वाला आरोपित कर्मचारी अब गायब है। बैंक का कहना है कि उसने नौकरी छोड़ दी है। बैंक के पास पहचान के तौर पर सिर्फ उसका आधार कार्ड उपलब्ध है। आश्चर्य की बात यह है कि बैंक ने उक्त कर्मचारी का पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं कराया था।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक नीतीश शर्मा ने बताया की यह मामला प्रकाश में आया है। लोगों के पास बैंक द्वारा पैसा जमा करने पर दी जाने वाली रसीद भी है। बैंक से तहरीर मिलने के बाद ही बाद ही मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
More Stories
चाकू लेकर घूमते तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार