हरिद्वार जिले के झबरेड़ा में बीती देर रात को कार सवार चार बदमाशों के साथ हरिद्वार पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। बाकी मौके से फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात को थाना झबरेड़ा पुलिस चेकिंग पर थी। इसी दौरान एक कार से आ रहे चार लोगों को पुलिस ने झबरेड़ा-मंगलौर पिकेट पर रोका, लेकिन कार सवार नहीं रुके और पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। मुठभेड़ में एक बदमाश बोलर पुत्र तालिब निवासी गागलहेड़ी सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया। मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर तीन अन्य बदमाश मौके से फरार हो गये। फरार बदमाशों में इमरान और रिजवान निवासी रुड़की, गुलबहार निवासी मुजफ्फरनगर (उप्र) शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है।
More Stories
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार
शहर कोतवाली पुलिस ने कार से पांच पेटी शराब के साथ आरोपी को दबोचा