हरिद्वार जिले के झबरेड़ा में बीती देर रात को कार सवार चार बदमाशों के साथ हरिद्वार पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। बाकी मौके से फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात को थाना झबरेड़ा पुलिस चेकिंग पर थी। इसी दौरान एक कार से आ रहे चार लोगों को पुलिस ने झबरेड़ा-मंगलौर पिकेट पर रोका, लेकिन कार सवार नहीं रुके और पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। मुठभेड़ में एक बदमाश बोलर पुत्र तालिब निवासी गागलहेड़ी सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया। मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर तीन अन्य बदमाश मौके से फरार हो गये। फरार बदमाशों में इमरान और रिजवान निवासी रुड़की, गुलबहार निवासी मुजफ्फरनगर (उप्र) शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है।
More Stories
दिनदहाड़े गोलियों की आवाज से कनखल क्षेत्र दहल उठा
रोडवेज बस अड्डे के पास बदमाशों का पीछा करती हरियाणा पुलिस पर बदमाशों ने फायर झोका
11 साल से एक साथ रह रहे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की लोहे की रोड से हमला कर हत्या की