चार महीने से फरार 50 हजार के इनामी बदमाश पंकज वाल्मीकि को पुलिस ने देर रात एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस, एसटीएफ और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में घायल बदमाश को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया।
बीती रात पुलिस को उसके बीएचईएल उपनगरी स्थित बाल मंदिर स्कूल के पीछे काली मंदिर के पास होने की सूचना मिली। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर रानीपुर कोतवाली पुलिस, एसटीएफ तथा एसओजी की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची, तभी बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर झोंक दिया। मुठभेड़ के दौरान जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है। बदमाश को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि कोतवाल रानीपुर कमल मोहन भंडारी, कोतवाल ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट व निरीक्षक एसटीएफ यशपाल सिंह के संयुक्त नेतृत्व में हुई मुठभेड़ के बाद हत्यारोपित फरार बदमाश पंकज बाल्मिकी पुत्र मगनलाल हाल निवासी गोल भट्टा, रुड़की मूल निवासी इस्माइल पुर, लक्सर कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया गया है।
More Stories
कनखल क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई
बाग में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैली
ज्वालापुर क्षेत्र में चार आरोपियों ने रिकवरी एजेंट पर हमला कर नगदी छीनी