हरिद्वार पुलिस ने सड़क पर खड़े होकर लोगों के साथ अश्लील इशारे व हरकतें कर धर्मनगरी का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाली 4 युवतियों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि आज सुबह मायापुर चज्ञैकी में तैनात एसआई सन्तोष सेमवाल, कां. आंचल मनवाल, नन्दिनी व अनीता, रमेश, प्रवीन कुकरेती के साथ गश्त करते हुए देवपुरा चौक के पास पहुँचे तो एक मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ महिलाएं रेलवे स्टेशन के गेट के पास खड़े होकर सड़क पर आने-जाने वाले लोगों के साथ अश्लील हरकतें व शब्दो का प्रयोग कर रही हैं जिससे आने जाने वाले लोगों को शर्मिन्दगी का सामना करना पड़ रहा है। मुखबिर ने बताया कि ये महिलायें आये दिन सुबह और शाम के समय रेलवे स्टेशन के गेट व शिवमूर्ति के आसपास खड़े होकर इस प्रकार की अश्लील हरकतें करती रहती हैं, जिससे आम जनता में काफी रोष है।
मुखबिर की सूचना पर संतोष सेमवाल पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे। तो मुखबिर ने रेलवे स्टेशन के गेट नं. 3 के पास खड़ी महिलाओं की तरफ इशारा कर बताया कि यही वे महिलायेें हैं जो अश्लील हरकते कर रही हैं। जब पुलिसकर्मी उनके पास पहुंचे तो देखा कि उक्त महिलायें चिल्लाते हुये आने जाने वाले लोगो को कह रही थीं कि आओ तुम्हें जन्नत की सैर कराती हूँ। इसके अलवा अन्य कई तरह की अश्लील बातें और अश्लील इशारे कर रही थी। जिससे सड़क पर चल रहे यात्रियों को शर्मिदंगी हो रही थी। जिस पर एसआई सेमवाले ने पुलिस बल के साथ चारों महिलाओ को घेर कर गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार की गई युवतियों के नाम –
1. ज्योति (20 वर्ष) पत्नी राम निवासी ललतारो पुल, हरिद्वार।
2. छोटी (30 वर्ष) पत्नी महेन्द्र निवासी भूरना, लक्सर, हरिद्वार।
3. रेखा (30 वर्ष) पत्नी गौरव सैनी निवासी जटवाड़ा पुल, ज्वालापुर, हरिद्वार।
4. ज्योति (20 वर्ष) पत्नी दीपू निवासी स्टेशन के पास, ज्वालापुर, हरिद्वार।
More Stories
चाकू लेकर घूमते तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार