हरिद्वार जिले में एक बहुत ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ शादी रचाने को अपने पति की हत्या कर दी। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।शाहपुर शीतला खेड़ा में मिले युवक के शव को हत्या कर फेंका गया था। इस हत्याकांड को पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने पति की हत्या में पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अवैध संबंध के चलते दोनों ने युवक की हत्या की ताकि बाद में दोनों शादी कर एक साथ रहने लगें।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने ग्राम शाहपुर शीतला खेड़ा निवासी सुखपाल की हत्या का शुक्रवार को खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 18 मार्च को शाहपुर माड़ी के पास एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
शव के बारे में जानकारी जुटाने पर मृतक की पहचान सुखपाल निवासी ग्राम शाहपुर शीतलाखेड़ा थाना पथरी के रूप में हुई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के भाई पवन की शिकायत पर थाना पथरी में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।पुलिस टीम ने सीआईयू से टैक्निकल सपोर्ट हासिल कर शव मिलने के स्थान का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस को इसमें अहम कड़ी हाथ लगी। इसके बाद सामने आए तथ्यों का निष्कर्ष निकालकर टीम ने दिनांक 20 मार्च को अलग-अलग स्थानों से मृतक की पत्नी रितु और उसके प्रेमी रितिक को हिरासत में लिया और हत्या करने के दौरान प्रयोग की गई कार को भी बरामद किया गया।
आरोपियों से पूछताछ करने पर यह तथ्य सामने आया कि मृतक की पत्नी के रितिक से अवैध संबंध थे, लेकिन मृतक इन संबंधों के बीच रोड़ा बन रहा था। इसी कारण दोनों ने सुखपाल को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और रितु के कहने पर रितिक ने सुखपाल की हत्या कर दी।
More Stories
हरिद्वार में नशे के कारोबार का भंडा फूटा
हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र में प्रशासन ने दो अवैध मदरसो को सील किया
अवैध खनन रोकने पर सिक्योरिटी गार्ड पर ट्रैक्टर चढ़ाकर मारने का प्रयास किया