महिला को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और महिला को सकुशल बरामद कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक 5 अगस्त को आरोपित आशिप अली निवासी दरगापुर थाना कोतवाली लक्सर, हरिद्वार ग्राम महाराजपुर निवासी एक महिला को बहला फुसलाकर भगा ले गया था।जिसके संबंध में पीडि़ता की मां ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपित के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी थी।
आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी किन्तु आरोपित पुलिस गिरफ्त से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित को लक्सर क्षेत्र से गिरफ्तार करते हुए महिला को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
More Stories
ज्वालापुर क्षेत्र में हुए डबल मर्डर केस मे अदालत ने आरोपियों को सजा सुनाई
ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 68 वर्षीय कबाड़ी को गांजे के साथ पकड़ा
ज्वालापुर क्षेत्र में करोड़ों रुपए मूल्य की जमीन की धोखाधड़ी का मामला सामने आया