प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस बीच पिस्टल से फायरिंग भी हुई, लेकिन संयोग अच्छा था कि फायर मिस हो जाने से प्रधानाध्यापक की जान बच गयी.हमलावर 5 हजार की नकदी और चेन लूटकर फरार हो गए। इस दौरान आरोपी तेजी से अपनी बाइक मौके पर ही छोड़ गए। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पाडली गुर्जर गांव निवासी फरमान अली पन्याला के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक हैं।पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि हाल निवासी मोहल्ला सोत रूड़की निवासी रफीक उर्फ रफी लतारदेव शेख झबरेड़ा उनके घर के सामने प्रतिबंधित मांस बेच रहा था। वह कई बार इसका विरोध कर चुके हैं। इसी कारण वह उनसे द्वेष रखता है। उसने बताया कि 23 अप्रैल की सुबह वह स्कूल जा रहा था।
इसी दौरान पाडली गुर्जर और पनियाला गांव के बीच घात लगाकर बैठे रफीक उर्फ रफी और उसके साथियों ने उसे घेर लिया. उन पर लाठियों से हमला किया गया. बाइक में भी तोड़फोड़ की। उन्होंने आरोप लगाया कि सलमान ने पिस्तौल उनकी कनपटी के पास रखी और ट्रिगर दबा दिया, लेकिन सौभाग्य से गोली चूक गई। इसके बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिस पर आरोपियों ने उसकी जेब से पांच हजार रुपये और सोने की चेन लूट ली।
आसपास खड़े लोग शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचे तो हमलावरों ने भागने की कोशिश की और अपनी बाइक मौके पर ही छोड़ दी। पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने शफीक उर्फ छोटा, सिराज, सलमान व नदीम निवासी लतरदेव शेख थाना झबरेड़ा तथा रफीक उर्फ रफी व कैफी निवासी मोहल्ला सोत, रूड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है।
More Stories
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार
शहर कोतवाली पुलिस ने कार से पांच पेटी शराब के साथ आरोपी को दबोचा