पथरी थाना क्षेत्र में खूनी संघर्ष पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

पथरी थाना क्षेत्र के घिस्सुपुरा गांव में हुए खूनी संघर्ष में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि लोहे की रॉड, बलकटी, लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला किया गया, जिसमें महिला समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस ने पांच के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, सोनम पत्नी वसीम निवासी घिस्सुपुरा ने पुलिस को बताया कि उसका पति वसीम नौ अगस्त की शाम करीब 5:30 बजे मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। वह तपसीन मोबाइल दुकान के सामने गांव के हुसैन अली, हसन अली, मौमीन अली, शान अली, शरीफ अहमद रोककर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। शोर-शराबा सुनकर वसीम के परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन उन पर भी हमला बोल दिया।
मोमीन अली ने अपने हाथ में पकड़ी धारदार बलकटी से कई लोगों पर वार किया। इसी दौरान मकान की छत से ईंट-पत्थर भी बरसाए गए। हमले में वसीम गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बीच-बचाव करने पहुंचे शहजाद, नसीम, तस्लीम, खुर्शीद, तय्यूम, सावेद और महिला शरीफन भी लहूलुहान हो गए। थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

About Author