महिला को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और महिला को सकुशल बरामद कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक 5 अगस्त को आरोपित आशिप अली निवासी दरगापुर थाना कोतवाली लक्सर, हरिद्वार ग्राम महाराजपुर निवासी एक महिला को बहला फुसलाकर भगा ले गया था।जिसके संबंध में पीडि़ता की मां ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपित के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी थी।
आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी किन्तु आरोपित पुलिस गिरफ्त से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित को लक्सर क्षेत्र से गिरफ्तार करते हुए महिला को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

More Stories
देर रात फुटबॉल ग्राउंड के पास गोली चलने से अफरा तफरी मची
लाल नीली बत्ती लगाकर गाड़ी चलना युवक को भारी पड़ा
सिडकुल में कार्यरत एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की