हरिद्वार वन विभाग की खानपुर रेंज में तैनात दैनिक श्रमिक से चीतल के शावक का मांस मिला है। वन विभाग की टीम ने आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया है। उससे शावक के अंग भी बरामद किए गए हैं।
हरिद्वार वन प्रभाग के डीएफओ वैभव कुमार सिंह ने बताया कि शाहमंसूर बीट में निर्मित कुड़कावाला परिसर में वन्यजीव की प्रतिबंधित प्रजाति के मांस को लाए जाने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर तत्काल खानपुर रेंज की टीम की ओर से मौके पर दबिश दी गई।
दबिश के दौरान हुकुम सिंह निवासी ग्राम झींवरहेड़ी दैनिक श्रमिक के पास वन्यजीव का मांस बरामद हुआ। पूछताछ करने पर हुकुम सिंह ने बताया कि उन्हें 25 मार्च को खानपुर रेंज की शाहमंसूर बीट के वन क्षेत्र में एक मरा हुआ चीतल का शावक मिला था।उसने बताया कि वो शावक के अंगों को लाया है। उससे चीतल के शावक के अंगों को बरामद किया। उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
More Stories
पुलिस ने नगर कोतवाली क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर कार्यवाही करते हुए 11 वाहन सीज किए
ज्वालापुर क्षेत्र में एक मकान मालिक के बेटे ने किराएदार की नाबालिक बेटी के साथ दुष्कर्म किया
मदरसे में पढ़ने गई नाबालिक को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले इमाम को पुलिस ने पकड़ा