एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले एक आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से अलग-अलग बैंक के 09 एटीएम कार्ड व नगदी बरामद की है।जानकारी के मुताबिक रुड़की सिविल लाइंस पुलिस को प्रविन्द्र पाल सौदाई पुत्र चन्द्रपाल सौदाई गोल भट्टा मिलाप नगर ने सूचना दी कि जब वह एटीएम से पैसे निकालने गए तो एक अन्य युवक ने उनके कार्ड का पिन नम्बर देख लिया है और एटीएम कार्ड छीनकर भागने का प्रयास किया। उस समय पीड़ित ने अपने साथियों की मदद से उसे पकड़ लिया था। वहीं उसका एक साथी मौके से फरार हो गया था। आरोपित को युवक ने पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपित के पास अलग-अलग बैंकों के नौ एटीएम कार्ड व नगदी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
More Stories
ज्वालापुर पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया
वन विभाग की टीम ने वन्यजीवों के शिकार की तैयारी कर रहे दो आरोपियों को दबोचा
पुलिस ने गस्त के दौरान अवैध तमंचे के साथ युवक को गिरफ्तार किया