ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते तीर्थ पुरोहित के बेटे के साथ मारपीट कर दी गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ला चाकलान निवासी प्रदीप कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद ने कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर बताया कि सात नवंबर को वह अपने पुत्र युवराज और परिवार के साथ कनखल स्थित एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहां पुरानी रंजिश के चलते तनिष्क उर्फ ऋषि, पारस, सरिता देवी और उनके साथियों ने गाली-गलौच शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी। तब मामला किसी तरह शांत कराया गया, लेकिन रंजिश और बढ़ गई।इसके दो दिन बाद नौ नवंबर की शाम करीब सात बजे युवराज मोहल्ला धीरवाली में चाट की दुकान से सामान लेकर लौट रहा था। तभी आरोपियों ने रास्ते में घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। जान बचाने के लिए युवराज पास के प्रवीन मेडिकल स्टोर में घुस गया, लेकिन आरोपी वहां भी आ धमके और मारपीट की। शोर सुनकर युवराज की मां वहां पहुंची तो उनके साथ भी मारपीट की गई। इधर, कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है।

More Stories
नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से करीब 24 लाख रुपए की धोखाधड़ी की
हरिद्वार में ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने 7 बहरूपियो को पकड़ा
हरिद्वार में भाजपा नेता से 24 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया