उत्तराखंड सिंचाई विभाग-2027 में होने वाले कुंभ मेले से पहले नया वीआईपी घाट बनाने की योजना पर काम कर रहा है। यदि योजना परवान चढ़ी तो कुंभ से पहले नया वीआईपी घाट अस्तित्व मे आ सकता है।मेला प्रशासन की ओर से इसके लिए उत्तराखंड सिंचाई विभाग को डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
मौजूदा वीआईपी घाट पर उत्तर प्रदेश सरकार का मालिकाना हक है। स्नान पर्वों और खास मौकों पर ज्यादा भीड़भाड़ हो जाने से वीआईपी घाट पर व्यवस्थाएं कम पड़ जाती हैं। इसलिए उत्तराखंड सिंचाई विभाग अपना वीआईपी घाट बनाने की योजना पर काम कर रहा है। धनुष पुल और सीसीआर के बीच खाली जगह को वीआईपी घाट के रूप में विकसित किया जा सकता है। अगर योजना आगे बढ़ती है तो कुंभ मेले से पहले घाट बना दिया जाएगा।मेलाधिकारी सोनिका ने बताया कि धनुष पुल और सीसीआर के पास घाट को विकसित कर नया वीआईपी घाट बनाया जाएगा। जिसे सीसीआर के पास अंडर पास से होते हुए दीनदयाल पार्किंग और आस्था पथ से होते हुए चंडीपुल से जोड़ा जाएगा।

More Stories
नगर निगम द्वारा विशेष सफाई अभियान और औचक निरीक्षण किया गया
लक्सर का सुरजा क्लीनिक तत्काल प्रभाव से सील किया गया
जिलाधिकारी ने यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई