हरिद्वार के लोकसभा सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में मेला नियत्रण कक्ष में जिला विकास समन्व्य एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई जिसमें विभिन्न विभागों के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जल कल्याणकारी योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई।समीक्षा करते हुए सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा कई महत्वकांक्षी योजनांए संचालित हो रही हैं, उन योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुचाने के लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ धरातल पर कार्य करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आपसी समन्वय के अभाव में कोई भी जन कल्याणकारी योजना बाधित नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि उनके अधीन जो भी सड़क निर्माण के कार्य किये जा रहे है उन कार्यो को शीर्ष प्राथमिकता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा जन प्रतिनिधियों द्वारा जो भी समस्याएं बताई गई है उन समस्याओं पर तत्परता से कार्यवाही करें। उन्होंने परिवहन विभाग सहित पुलिस को निर्देश दिए है कि ओवर लोडिंग वाहनों के कारण कोई दुर्घटना गठित न हो इसपर कड़ी निगरानी रखी जाए।

More Stories
अर्धकुंभ मेले में देव डोलियों और लोक देवताओं के प्रतिको और चल विग्रहों का स्नान होगा
ज्वालापुर पुलिस ने आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस मॉडर्न स्कूल में अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब का लोकार्पण किया