पुलिस ने मंगलवार को जनपदभर में स्कूली वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चली इस अभियान में पुलिस टीमों ने स्कूल बसों, वैन और ऑटो के आवश्यक कागजात, फिटनेस और सुरक्षा मानकों की बारीकी से जांच की।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने ड्राइवरों से रूट परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, फिटनेस प्रमाण पत्र सहित सभी आवश्यक दस्तावेज़ की जांच की। साथ ही वाहन चालकों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि बच्चों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी अभिभावक या बच्चे की ओर से शिकायत मिली तो दोषी चालक पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी।अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों ने नन्हे बच्चों को भी सड़क सुरक्षा, वाहन में बैठने के नियम, सीट बेल्ट के महत्व और आपात स्थिति में क्या करना चाहिए जैसी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया। वहीं ड्राइवरों को वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट पहनने और मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने की सख्त हिदायत दी गई।

More Stories
खनन विभाग की टीम ने लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन पर कार्यवाही की
मुख्यमंत्री धामी ने कन्या गुरुकुल की छात्रा को यंग वूमेन साइंटिस्ट एक्सीलेंस अवार्ड 2025 से सम्मानित किया
जिलाधिकारी ने सिडकुल क्षेत्र में सफाई अभियान की शुरुआत की