हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर बाइकों की टक्कर में दो भाइयों की मौत

कनखल थाना क्षेत्र में लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर बुधवार सुबह एक भयावह सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई।दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार थे और पासपोर्ट बनवाने घर से निकले थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें मौत दे दी।

घटना सुबह करीब 8 बजे की है। दो मोटरसाइकिलों की तेज रफ्तार में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर जा गिरे। तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने दोनों को रौंद दिया। डंपर के टायरों से घिसटने के कारण दोनों भाइयों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए। सड़क पर खून और मांस के टुकड़े बिखर गए, जिसे देखकर मौके पर मौजूद लोग सन्न रह गए।

मृतकों की मौत मौके पर ही हो गई। दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मृतक युवकों की पहचान 21 वर्षीय साकिब और उनके छोटे भाई 19 वर्षीय वासिक के रूप में हुई है, दोनों हरिद्वार के रहने वाले ही है। दोनों पासपोर्ट बनवाने के लिए घर से निकले थे। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

About Author