रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम औरंगाबाद में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ग्राम औरंगाबाद एवं आन्नेकी विद्युत सप्लाई को रूड़की डिविजन से हटाकर सिडकुल रोशनाबाद से जोड़ने के कार्य का लोकार्पण किया।यह कार्य उनके मुख्यमंत्रित्व काल की मुख्यमंत्री घोषणा में रानीपुर विधायक आदेश चौहान के प्रयास से शामिल कराया गया था। लगभग 3.5 करोड़ रूपये की लागत से इस कार्य को 33 केवी एवं 11 केवी की नई लाइन फीडर बनाकर पूर्ण किया गया है। लगभग 2500 कनेक्शन वाले इन दोनों गांव की विद्युत आपूर्ति पूर्व में रूड़की डिविजन के धनौरी उपकेन्द्र बिजली घर से चालु थी। अत्यधिक दूरी के कारण अक्सर लो वोल्टेज की समस्या के साथ-साथ खराब मौसम में अक्सर ब्रेकडाउन की समस्या से भी बड़ी आबादी प्रभावित हो रही थी। रानीपुर विधानसभा के इन दोनों सीमावर्ती गाँवो की समस्या को लगभग 6 वर्ष पूर्व रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने प्रमुखता से सरकार के समक्ष उठाकर इस कार्य को मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल कराया। जिसके तहत इन गांव की सप्लाई रूड़की से हटाकर सिडकुल रोशनाबाद से नई लाइन बनाकर जोड़ी गई है।
लोकार्पण कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की जन समस्याओं का निवारण भाजपा की पहली पंक्ति की प्रथम प्राथमिकता है। कई हजार परिवारों को लाभान्वित करने वाले इस कार्य के लिए उन्होंने रानीपुर विधायक आदेश चौहान के प्रयास की सराहना की। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने आमजन को इस लोकार्पण की बधाई देते हुए कहा की केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार में रानीपुर विधानसभा का चहुंमुखी विकास हुआ है।

More Stories
खनन विभाग की टीम ने लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन पर कार्यवाही की
मुख्यमंत्री धामी ने कन्या गुरुकुल की छात्रा को यंग वूमेन साइंटिस्ट एक्सीलेंस अवार्ड 2025 से सम्मानित किया
पुलिस ने जनपद में स्कूली वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चलाया