कनखल क्षेत्र में बुधवार देर रात गोली चलने से अचानक अफरा-तफरी मच गई। फुटबॉल ग्राउंड के पास एक युवक को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। जमालपुर कलां निवासी सचिन कश्यप बुधवार देर रात किसी काम से कनखल क्षेत्र के फुटबॉल ग्राउंड के पास गया था। इसी दौरान कुछ युवक और एक युवती बाइक पर वहां पहुंचे। बताया जा रहा है कि अचानक किसी ने पीछे से गोली चला दी, जो सचिन की जांघ में जा लगी।गोली लगते ही सचिन लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में उसे पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कनखल पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

More Stories
हरिद्वार जिला अस्पताल से चौंकाने वाला मामला सामने आया
बहादराबाद क्षेत्र में 2 दिन पूर्व हुई रिटायर्ड फौजी की हत्या का मास्टरमाइंड उसका सगा बेटा निकला
ऑपरेशन कालनेमि के तहत ज्वालापुर पुलिस ने 15 बहरूपियों को पकड़ा