सिडकुल में कार्यरत एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की

सिडकुल क्षेत्र में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। फैक्टरी में कार्यरत यह युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और कुछ समय से हरिद्वार में किराये पर रह रहा था।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार की रात मेट्रो अस्पताल सिडकुल से पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक को जहरीला पदार्थ खाने की हालत में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त सचिन कुमार (25 वर्ष) पुत्र राकेश कुमार निवासी हरिवंशपुर, थाना इमलिया सुल्तानपुर, जिला सीतापुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।

About Author