हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में जानलेवा गैस कार्बन मोनोक्साइड से खुदकुशी का चौंकाने वाला अनूठा मामला सामने आया है।पुलिस के मुताबिक, न्यू विष्णु गार्डन कॉलोनी निवासी लव कुमार ने कुछ समय पहले शेयर मार्केट में पैसा लगाया था। जिसमें उसे भारी नुकसान हुआ। कर्ज के कारण मानसिक रूप से परेशान होने पर लव कुमार को शराब की लत लग गई। गृह क्लेश होने पर उसकी पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। इसके बाद वह मानसिक तनाव में रहने लगा।
बुधवार को लव कुमार ने कनखल क्षेत्र में ही रहने वाले अपने पिता के मोबाइल पर मैसेज किया कि वह खुदकुशी करने जा रहा है। घबराए स्वजन आनन-फानन में कनखल थाने से पुलिस को साथ लेकर न्यू विष्णु गार्डन पहुंचे।
थानाध्यक्ष मनोहर रावत ने बाथरूम का दरवाजा तुड़वाया तो लव कुमार बिस्तर पर अचेत हालत में मिला। अंगीठी पर कोयले सुलगने के चलते पूरे बाथरूम में धुंआ जमा था। मौके पर 108 एंबुलेंस को बुलाने पर स्टाफ ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की शुरुआती छानबीन में सामने आया है कि लव कुमार ने बाथरूम में अंगीठी पर कोयले सुलगाए। इसके बाद बाथरूम में ही बिस्तर बेचकर लेट गया।कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनने से पहले वह बेहोश हुआ होगा और फिर दम घुटने से मौत हो गई। एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

More Stories
बहादराबाद क्षेत्र में 2 दिन पूर्व हुई रिटायर्ड फौजी की हत्या का मास्टरमाइंड उसका सगा बेटा निकला
ऑपरेशन कालनेमि के तहत ज्वालापुर पुलिस ने 15 बहरूपियों को पकड़ा
सीतापुर क्षेत्र से चोरों ने मकान का ताला तोड़ लाखों की नगदी और जेवर चुराए