ट्रक चोरी के मामले फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोपित पूर्व में भी जेल जा चुका है तथा उस पर कई मुकदमें दर्ज हैं।जानकारी के मुताबिक 1 अक्टूबर को आजम पुत्र जाहिद निवासी किशनपुर जमालपुर थाना भगवानपुर, हरिद्वार ने पुलिस को तहरीर देकर अपने भाई इन्तजार के 12 टायरा ट्रक को एसपी ग्लोबल कालेज ग्राम पुहाना के अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
इस मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दो आरोपितों जाहिद निवासी ग्राम खेडी लक्ष्मीपुर थाना जसपुर उधमसिंह नगर व आवेश उर्फ सावेज निवासी मौ. चांद मस्जिद नई बस्ती जसपुर थाना जसपुर उधमसिंह नगर को चोरी के ट्रक के साथ पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में एक अन्य आरोपित नवाब पुत्र शेर मौहम्मद निवासी नयी बस्ती अमृतपुर थाना काशीपुर उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड फरार चल रहा था।
आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित नवाब को पीपली पुल सुल्तानपुर रोड, लक्सर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ उत्तराखण्ड व यूपी में सात मुकदमें दर्ज हैं।

 
                 
                                        
More Stories
नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध गांजे के साथ दो अपराधियों को पकड़ा
पटाखा फोड़ने के विवाद में बुजुर्ग ने चार बच्चों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका
रोशनाबाद कचहरी परिसर में महिला अधिवक्ता के चेंबर में घुसकर अभद्रता करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा