सोमवार को बड़ी संख्या में बस संचालकों ने उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय पर हंगामा किया। इस दौरान पार्किंग आवंटन से नाराज ट्रैवल कारोबारियों ने ईई के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
मौके बस संचालकों के साथ एक कर्मचारी की झड़प हो गई। ईई ओमजी गुप्ता के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। लक्जरी कोच एसोसिएशन से जुड़े बस संचालकों ने सोमवार को बैरागी कैंप पार्किंग को हटाने की मांग को लेकर अधिशासी अभियंता का घेराव किया। मौके पर बस संचालक बबलू ठाकुर और राजीव अग्रवाल ने बताया कि पार्किंग ठेकेदार बैरागी कैंप में अवैध वसूली कर रहा है ।नियम विरुद्ध पार्किंग ठेकेदार बैरागी कैंप क्षेत्र की मुख्य सड़क पर बैरिकेटिंग लगा कर वाहनों को रोक रहा है। वाहनों को रोक कर सड़क पर पार्किंग का शुल्क वसूल किया जा रहा है।
More Stories
हरिद्वार लोक निर्माण विभाग 9.10 करोड़ की लागत से पथरी रोह क्षेत्र में 60 मीटर लंबे पुल का निर्माण करेगा
हरिद्वार में जल पुलिस की सतर्कता से सात श्रद्धालुओं की जान बची
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में पांच बालिकाओं ने जिलाधिकारी के साथ 1 दिन के लिए प्रशासनिक अधिकारी की भूमिका निभाई