अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने 2027 में होने वाले अर्धकुंभ मेले की प्रमुख तिथियों को मंजूरी दे दी है. इस घोषणा के साथ ही हरिद्वार में आयोजित होने वाले इस महा-आध्यात्मिक पर्व की तैयारियां तेज हो गई हैं.हालांकि उत्तराखंड सरकार की ओर से आधिकारिक कार्यक्रम कैलेंडर अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन साधु-संतों और अखाड़ों ने अपनी आंतरिक तैयारियां शुरू कर दी हैं.
अखाड़ा परिषद ने तीन शाही स्नानों की तारीखें निश्चित कर दी हैं. पहला शाही स्नान 6 मार्च 2027 को महाशिवरात्रि पर होगा. दूसरा 8 मार्च 2027 को सोमवती अमावस्या पर, जो विशेष आध्यात्मिक महत्व रखती है. तीसरा और सबसे अहम स्नान 14 अप्रैल 2027 को बैसाखी व मेष संक्रांति पर होगा. इन तिथियों पर लाखों श्रद्धालुओं के गंगा में आस्था की डुबकी लगाने की उम्मीद है.
More Stories
मुख्य सचिव ने मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए
हरिद्वार में पर्यटन मंत्री के खिलाफ ट्रेवल्स व्यवसायियों ने प्रदर्शन किया
प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड बाढ़ प्रभावित इलाकों को 1200 करोड़ का राहत पैकेज दिया