हरिद्वार के रुड़की में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया

रिद्वार जनपद के रुड़की के मंगलौर क्षेत्र में सामने आया यह मामला पूरे इलाके में सनसनी का विषय बन गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोगों ने एक युवक को नंगा कर न केवल पीटा बल्कि उसके मुंह में बंदूक ठूंसकर उसकी जान लेने की धमकी भी दी.इस तरह की बर्बरता ने कानून व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.ग्रामीणों का आरोप है कि युवक चोरी की घटनाओं में शामिल था और कई बार पहले भी गांव में पकड़ा जा चुका था. लेकिन कानून हाथ में लेकर उसके साथ ऐसी अमानवीय हरकत करना कहीं से भी जायज नहीं ठहराया जा सकता.

जानकारों का कहना है कि चाहे अपराधी कितना भी बड़ा क्यों न हो, सजा देना केवल न्यायालय का काम है. अगर भीड़ ही अदालत बन जाएगी तो कानून व्यवस्था का क्या होगा?मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी हरकत में आई. हरिद्वार एसएसपी प्रेमेंद्र सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पुलिस अधिकारियों ने यह भी कहा कि कानून को अपने हाथ में लेने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

About Author