स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए गए औचक निरीक्षण में बिना पंजीकरण व टेक्नीशियन के एक्स-रे किए जा रहे थे। खामियां मिलने पर अस्पतालों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके सिंह के निर्देश पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.रमेश कुंवर के नेतृत्व में गठित निरीक्षण दल की ओर से लंढौरा, मंगलौर, कनखल क्षेत्र के 18 निजी चिकित्सालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लंढौरा व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंगलौर की जांच की गई।
लंढौरा में चौहान फ्रैक्चर फर्स्ट एड क्लीनिक, बालाजी डिजिटल एक्सरे केंद्र में बिना पंजीकरण व बिना एक्सरे टेक्नीशियन के एक्सरे का कार्य किया जा रहा था। ग्रीन हॉस्पिटल, मंगलौर में चिकित्सक नहीं थे। डिवाइन हॉस्पिटल मंगलौर में भी चिकित्सक नहीं मिले। लाइफ लाइन हॉस्पिटल मंगलौर में भी चिकित्सक नहीं मिले।अस्पतालों में बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण भी नहीं किया जाता मिला। पैथोलॉजी लैब में पैथोलॉजिस्ट नहीं तैनात हैं। चिकित्सालयों में चिकित्सकों के केवल कागज रखे गए हैं, लेकिन चिकित्सक नहीं मिले। अपर चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अस्पतालों को जल्द सील करने की कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर डाॅ. सुशील नागर, जिला समन्वयक रवि संदल, राजन ठाकुर, अवनीश आदि मौजूद रहे।
More Stories
कंपनी की दीवार पर पेंटिंग करते वक्त ऊंचाई से गिरने से एक पेंटर की मौत दूसरे की हालत गंभीर
सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विकास भवन में जिलास्तरीय समीक्षा बैठक ली
जगजीतपुर और सराय में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किए गए