उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश का असर अब मैदानी इलाकों में भी देखा जा रहा है। हरिद्वार में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद नदी नाले उफान पर हैं।गंगा का जल स्तर भी बढ़ गया है। हरिद्वार स्थित भीमगोड़ा बैराज से बहने वाली गंगा चेतावनी स्तर के पार पहुंच गई है।मंगलवार को गंगा 293.10 मीटर पर बह रही है। जबकि चेतावनी स्तर 293 मीटर है। गंगा के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए निचले इलाकों को अलर्ट किया गया है।
जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के सब डिवीजन ऑफिसर भारत भूषण ने बताया कि पहाड़ों में दो दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा का जल स्तर अपने चेतावनी लेवल से बहुत ऊपर बह रहा है।
गंगा अपने चेतावनी स्तर 293 मीटर से 293.10 मीटर ऊपर बह रही है। जबकि गंगा का खतरे का स्तर 294 मीटर है। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने बाढ़ चौकियों और आपदा प्रबंधन की टीम को अलर्ट कर दिया है। तराई वाले क्षेत्रों में रह रहे लोगों को गंगा से दूरी बनाए रखने के लिए बोला जा रहा है।
More Stories
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार हुई
जिलाधिकारी ने भारी बारिश को देखते हुए सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र में अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए
लुमिनस कंपनी के सहयोग से पुलिस लाइन रोशनाबाद में वृक्षारोपण किया गया