मनसा देवी मंदिर हादसे में मारे गए लोगों को 2 लाख रुपये देगी धामी सरकार

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर पर हुए हादसे को लेकर सीएम योगी ने बड़ी घोषणा की है। सीएम योगी ने रविवार को मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने को कहा है।मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के प्रत्येक मृतक के परिवार को यूपी सरकार द्वारा ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ में उत्तर प्रदेश के चार श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई है। मृतकों में आरुष पुत्र पंकज उर्फ प्रवेश, उम्र 12 वर्ष, निवासी-सौदा बरेली, विक्की पुत्र श्री रिक्का राम सैनी, उम्र 18 वर्ष ग्राम-विलासपुर थाना – विलासपुर कैमरी रोड़ नगलिया कला मजरा रामपुर, वकील पुत्र भरत सिंह निवासी मौहतलवाद, बाराबंकी और शान्ति पत्नी राम भरोसे बदायू शामिल हैं।

About Author