कांवड़ मेले के दौरान गंगा में डुबकी लगाते समय डूब रहे चार कांवड़ियों को एसडीआरएफ की टीमों ने त्वरित कार्रवाई कर बचा लिया। ये घटनाएं चमगादड़ टापू और प्रेम नगर आश्रम घाट पर हुईं।पहली घटना चमगादड़ टापू के पास की है। यहां आज सुबह तीन कांवड़िए गंगा में स्नान करते हुए पानी की धारा में बह गए। मौके पर तैनात एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गंगा में छलांग लगाकर तीनों को बचा लिया। कांवड़िए दिल्ली के रोहिणी के रहने वाले हैं।
दूसरी घटना प्रेम नगर आश्रम घाट की है। यहां ड्यूटी के दौरान एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम ने घाट पर एक श्रद्धालु को गंगा में डूबते देखा। जिस पर एसडीआरएफ के रेस्क्यूर कॉन्स्टेबल नवीन कुमार और कॉन्स्टेबल सागर कुमार ने तत्परता दिखाते हुए बिना समय गंवाए गहरे पानी में उतरकर युवक तक पहुंच बनाई और उसे बचा लिया।
More Stories
प्रशासन ने गंगा पूजन के साथ कावड़ मेले की शुरुआत की
मुख्य विकास अधिकारी ने समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक ली
11 जुलाई से यातायात डायवर्जन प्लान जारी किया जाएगा