विजिलेंस की टीम ने मंगलौर में तैनात सहायक चकबंदी अधिकारी को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। टीम आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून को एक शिकायती पत्र पीड़ित द्वारा दिया गया था।पत्र में कहा गया था कि उसके भाई ने एक प्लाट अपनी बुआ से खरीदा था। जिसके दाखिला खारिज के एवज में सहायक चकबन्दी अधिकारी कार्यालय मंगलौर, जनपद हरिद्वार में नियुक्त लिपिक विनोद कुमार द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही हैं। शिकायतकर्ता रिश्वत न देने के साथ कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही चाहता था।
शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को सहायक चकबन्दी अधिकारी कार्यालय मंगलौर में नियुक्त लिपिक विनोद कुमार, को शिकायतकर्ता से दो हजार एक सौ रुपये की रिश्वत लेते हुए सहायक चकबन्दी अधिकारी कार्यालय कुरूड़ी मंगलौर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद टीम द्वारा आरोपित के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है।निदेशक सतर्कता डॉ. वी मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
More Stories
कनखल क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई
बाग में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैली
ज्वालापुर क्षेत्र में चार आरोपियों ने रिकवरी एजेंट पर हमला कर नगदी छीनी