कांवड़ यात्रा के मद्देनजर नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को नगर क्षेत्र की सड़कों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। हरिद्वार बाईपास मार्ग पर दो दर्जन से ज्यादा खोखे और ठेलियों को हटाया गया।इस दौरान कई खोखों को टीम ने जेसीबी से ध्वस्त भी कर दिया। गुरूवार को अचानक चले अभियान से हरिद्वार बाईपास मार्ग पर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप की स्थिति दिखी। जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्राली के साथ पहुंची संयुक्त टीम ने इंद्रमणि बडोनी चौक से अतिक्रमण हटाने की शुरूआत की, जिसमें आधा दर्जन खोखों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। जबकि, छह ठेलियां, काउंटर और जूस मशीन आदि को जब्त भी किया।
मनसा देवी तक चले अभियान में संयुक्त टीम ने 30 अतिक्रमण हटाए। पुलिस ने 25 अतिक्रमणकारियों का चालान कर 12,500 रूपये का जुर्माना भी लगाया। नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि हरिद्वार बाइपास मार्ग कांवड़ यात्रा रूट है। इसी से पैदल और वाहन सवार कांवड़ियों को आवागमन होगा, जबकि पर्यटक और यात्री वाहन भी इसी मार्ग से पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों में आते-जाते हैं, जिसके चलते इस संकरे बाइपास पर अतिक्रमण से ट्रैफिक प्रभावित हो रहा था। हादसों की आशंका भी बनी हुई थी। पूर्व में अतिक्रमणकारियों को खुद ही हटने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन वह नहीं माने, जिसके चलते यह कार्रवाई पड़ी। बताया कि नगर क्षेत्र की सड़कों को अतिक्रमण मुकत करने के लिए संयुक्त अभियान निरंतर जारी रहेगा।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने कावड़ मेले के सफल संचालन के लिए कावड़ सेवा एप बनाने के निर्देश दिए
सरकार ने सभी रेस्टोरेंट मालिकों को फूड सेफ्टी सर्टिफिकेट डिस्प्ले बोर्ड लगाने के निर्देश दिए
कावड़ मेले में हरिद्वार पुलिस कांवड़ियों के लिए इस बार भी QR कोड जारी करेगी