पुलिस ने सिडकुल क्षेत्र के होटल में छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया

पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने सिडकुल क्षेत्र के एक होटल में छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। होटल से पंजाब की दो सगी बहनों सहित चार कॉल गर्ल के अलावा होटल मालिक व दो ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि रुड़की निवासी सरगना फरार हो गया।आरोपितों के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। बुधवार की सुबह उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि चारधाम यात्रा के मद्देनजर चलाए जा रहे ऑपरेशन लगाम के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने विभिन्न स्तरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हुए हैं। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक राखी रावत व हेड कॉन्‍स्टेबल राकेश की टीम ने सिडकुल थाने की पुलिस को साथ लेकर डैंसो चौक के समीप होटल एचएमटी ग्रांड पर छापा मारा।अलग-अलग कमरों में दो व्यक्ति और महिलाएं आपत्तिजनक हालत में मिले। कमरों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। पुलिस ने होटल मालिक तंजीत निवासी रावली महदूद, ग्राहक दीपक निवासी कुरड़ी, मंगलौर और अर्जुन निवासी जरीफपुर, नहटौर जिला बिजनौर के अलावा चार महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। इनमें अमृतसर पंजाब की दो सगी बहनें शामिल हैं।तीसरी महिला भी अमृत पंजाब की निवासी है, जबकि चौथी महिला दिल्ली से आई थी। सभी लंबे समय से देह व्यापार करती आ रही हैं। पूछताछ में सरगना के तौर पर नितिन निवासी नन्हेड़ा रुड़की का नाम सामने आया।

इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि दूसरे राज्यों से कॉल गर्ल लाने से लेकर उनके लिए ग्राहक जुटाने का पूरा कार्य नितिन ही कर रहा था। आरोपितों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इंस्पेक्टर सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपितों को बुधवार की सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा।

About Author