कनखल पुलिस ने ऑपरेशन लगाम के तहत 14 युवकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की जबकि सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर दो लोगों के चालान किए। एसएसआई रमेश सैनी ने बताया कि रवि शर्मा, अजय निवासी जगजीतपुर, संदीप निवासी जमालपुर कलां, श्याम तिवारी निवासी कानपुर देहात, सन्नी, सुशील, विनोद, विकास निवासी राजा गार्डन, निशू निवासी मोती बाजार, दिनेश निवासी पौड़ी गढ़वाल, मोनू शर्मा निवासी ललतारौ पुल, इजराइल निवासी तुगलकाबाद दिल्ली, मोनू निवासी भोगपुर, ओमपाल निवासी खड़खड़ी, कुलदीप, असलम निवासी लक्सर का चालान पुलिस अधिनियम धारा 81 में किया गया।
More Stories
कनखल क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई
बाग में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैली
ज्वालापुर क्षेत्र में चार आरोपियों ने रिकवरी एजेंट पर हमला कर नगदी छीनी