रेलवे स्टेशन क्षेत्र से मोबाइल व नगदी के साथ चोर गिरफ्तार

रेलवे स्टेशन क्षेत्र में लगातार हो रही मोबाइल और यात्रियों के सामान की चोरी की घटनाओं पर जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी के चार मोबाइल और 4200 रुपये बरामद किए गए हैं।कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के मोबाइल और अन्य कीमती सामान चोरी होने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए एसपी जीआरपी के आदेश पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम लगातार कैमरे खंगालते हुए और अन्य माध्यमों से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।
एसओ ने बताया कि खोजबीन करते हुए शनिवार को आरोपी अभिषेक निवासी ग्राम लोहरा हसनपुर, सेक्टर-4 की पुलिया, हर की देवी कॉलोनी थाना अर्बन एस्टेट, जिला रोहतक, हरियाणा को स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी के चार मोबाइल फोन और 4200 की नकदी बरामद की गई। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

About Author