हरिद्वार सीसीआर सभागार में शुक्रवार को हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में जिला समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जनपद में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।सांसद रावत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए या स्पष्ट रूप से बताया जाए कि समाधान संभव क्यों नहीं है, ताकि जनहित के कार्य अनावश्यक रूप से लंबित न रहें।
उन्होंने दिव्यांगों, महिलाओं और गरीब वर्ग के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुए व्यवहार में शालीनता अपनाने के निर्देश दिए। सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने पुरकाजी-लक्सर-हरिद्वार मार्ग को फोर-लेन बनाने हेतु सर्वे कार्य शीघ्र पूर्ण करने तथा हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे एवं रिंग रोड निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश एनएचएआई को दिए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में उन्होंने एम्बुलेंस संचालन में दक्षता लाने, आयुष्मान भारत योजना के तहत उपचार डेटा के विश्लेषण और जिले में बढ़ रहे जहर खाने की घटनाओं की स्टडी कराने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को बिजली चोरी पर रोक लगाने, बिलिंग में पारदर्शिता और सही मीटर रीडिंग सुनिश्चित करने को कहा गया।
More Stories
जिले की तीन गन्ना विकास समितियो में चुनाव की घोषणा
प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई
भूपतवाला क्षेत्र में सड़क धसने से टेंपो ट्रेवल पलटा