हरिद्वार। जिले की इकबालपुर गन्ना विकास समिति को छोड़कर तीन सहकारी गन्ना विकास समितियों में होने वाले चुनाव में 514 प्रतिनिधि चुने जाएंगे। ये प्रतिनिधि डायरेक्टर चुनेंगे। डायरेक्ट सभापति, उप सभापति और प्रबंध कमेटी का चुनाव करेंगे।गन्ना समितियों में चुनाव के लिए राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं।
जिले की ज्वालापुर, लक्सर और लिब्बरहेड़ी गन्ना विकास समिति का चुनाव 21 नवंबर 2019 को कराया गया था। जिसका कार्यकाल 20 नवंबर 2024 को पूरा हो गया था, लेकिन चुनाव नहीं कराए जाने से तब से प्रशासक समितियों के बोर्ड का संचालन कर रहे हैं। पहले अधिकारी बतौर प्रशासक कार्यभार देख रहे थे। अब पूर्व में चुने गए चेयरमैन प्रशासक हैं।
अब सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण की ओर से गन्ना समितियों के चुनाव कराए जाने की घोषणा कर दी है। घोषणा के अनुसार चुनाव तीन चरणों में कराए जाने हैं। पहले चरण में प्रतिनिधियों को चुने जाने के लिए 12 जून से चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी। 20 जून को मतदान और मतगणना कराने के बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।गन्ना समितियों के चुनाव में 294 गांवों के किसान हिस्सा लेंगे, जो 514 प्रतिनिधि चुनेंगे। ये प्रतिनिधि 25 डायरेक्टरों का चुनाव करेंगे। समितियों में चेयरमैन बनने के दावेदारों ने दौड़भाग शुरू कर दी है, ताकि, चेयरमैन के पद दावेदार कब्जा कर सके।
More Stories
हरिद्वार सांसद की अध्यक्षता में जिला समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित हुई
प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई
भूपतवाला क्षेत्र में सड़क धसने से टेंपो ट्रेवल पलटा