पुलिस ने शहर में ठगी करने वाले गिरोह के एक आरोपी को पकड़ा

शहर में लोगों को हिप्नोटाइज कर ठगी करने वाले गिरोह के एक आरोपित को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है। उक्त ठग ने अपने एक साथी के साथ ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला को शिकार बनाकर सोने के कंगन की ठगी की थी

ज्वालापुर रेल चौकी प्रभारी नवीन नेगी ने बताया कि बीती 4 मई को जगदीश नगर ज्वालापुर निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया कि मोटर साइकिल सवार 02 अज्ञात युवकों ने उसे सम्मोहित कर 04 सोने के कंगन उतरवा लिए और मौके से भाग गए थे।

घटना के अनवारण के लिए गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए। इसके बाद मुखबिर को क्षेत्र में सक्रिय किया।इसी क्रम में पुलिस टीम ने एक आरोपित को हरियाणा से दबोचने में कामयाबी हासिल कर उसके कब्जे से ₹9500/नकद और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की। पूछताछ के बाद पुलिस ठग के साथी की तलाश में जुटी है। गिरफ्तार ठग कुलदीप निवासी इंदिरा कॉलोनी थाना सिटी रोहतक हरियाणा का रहने वाला है।

About Author