भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालातों के मद्देनज़र हरिद्वार जिले में आंतरिक सुरक्षा, शांति और सद्भाव को बनाए रखने के लिए एसएसपी अजय सिंह डोबाल ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की।यह बैठक रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय में आयोजित हुई, जिसमें जिले की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई।
कप्तान डोबाल ने पुलिसकर्मियों को मौजूदा परिदृश्य को देखते हुए खुद को हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। उन्हाेंने कहा कि असलहा के साथ बॉर्डर एरिया में सघन चेकिंग की जाए, इस दौरान हर संदिग्ध पर खास नजर रखने के साथ ही बिना देरी के तुरंत कार्रवाई की जाए। एसएसपी ने सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को जिले की सीमाओं पर आर्म्स-एम्यूनेशन के साथ सघन चेकिंग अभियान तेज करने के निर्देश दिए। बैठक में कप्तान ने किसी भी बाहरी को जनपद सीमा के भीतर प्रवेश न देने, संवेदनशील, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में नियमित चेकिंग कराने एवं ऐसी जगहों पर रह रहे बाहरी लोगों के सत्यापन करने तथा उनकी हिस्ट्री वेरिफाई करने के स्पष्ट तौर पर निर्देश जारी किए।
More Stories
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम में 33 लोगों ने समस्याएं दर्ज कराई
जंगल से निकलकर हाथियों का झुंड सुखी नदी में पहुंचा
शहर में हो रही लगातार बारिश से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हुआ