नीट परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए प्रशासन की तैयारी पूरी

आगामी 5 मई को प्रस्तावित नीट परीक्षा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं।जिले भर के परीक्षा केंद्रों को 5 जोन और 9 सेक्टरों में विभाजित कर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए की गई व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए एसपी क्राइम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी के साथ सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में निम्नानुसार फोर्स तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं नगर कार्यालय में रिजर्व में पुलिस फोर्स नियुक्त किया गया है। समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में परीक्षा के दौरान भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए गए हैं।

About Author