विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अंशुल सिंह प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में बतोर मुख्य अतिथि पहुंचे

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने प्रेस क्लब में संवाद के दौरान हरिद्वार में अपने अब तक के कार्यकाल के ब्यौरे के साथ ही शहर के विकास का भावी रोड मैप भी रखा।प्रेस क्लब हरिद्वार में प्रेस से मिलिए संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह ने कहा कि जब वह नियुक्ति पर हरिद्वार आए थे तो कई तरह की समस्याएं थी, जिन्हें उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर हल किया। लेकिन कई समस्याएं अभी भी हैं, जिन्हें निरन्तर सुधार की प्रक्रिया में लाया जा रहा है। मुख्यत शहर में कई तरह के धार्मिक आयोजनों के चलते बढ़ती वाहनों की तादात से पार्किंग की बड़ी समस्या थी, जिस पर लगातार काम किया गया। इसके अलावा शहर में अनाधिकृत कॉलोनियों पर अंकुश लगाया गया।इसके अलावा कोरिडोर योजना के तहत हरिद्वार रोडवेज बस अड्डे की चंडीदेवी के पास शिफ्ट करने का प्लान बन चुका है, जिससे शहर में यातायात का भी दबाव काफी कम हो जाएगा। साथ ही चंडीघाट क्षेत्र का विकास भी होगा। कार्यक्रम के पश्चात अंशुल सिंह ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर भी दिया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब के पदाधिकरियों सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।

About Author