नगर निगम मेयर ने स्ट्रीट वेंडर्स को लाइसेंस व परिचय पत्र दिए

हरिद्वार नगर निगम की मेयर श्रीमती किरण जैसल ने आज स्ट्रीट वेंडर्स को लाइसेंस व परिचय पत्र दिए जाने का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा उत्तराखंड शासन नगरीय फेरी नीति नियमावली के अनुसार नगर निगम प्रशासन द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स को फेरी व्यवसाय प्रमाण पहचान पत्र, व लाइसेंस उपलब्ध कराए जा रहे हैं।मेयर किरण जैसल ने कहा हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों की और से बहुत समय से मांग की जा रही थी कि उत्तराखंड के अन्य नगर निगमों के तर्ज पर धर्मानगरी हरिद्वार में भी नगर निगम में पंजीकृत सभी स्ट्रीट वेंडर्स को फेरी व्यवसाय प्रमाण परिचय पत्र लाइसेंस निर्गत कराए जाए। प्रथम चरण में चलती फिरती ठेली के लाइसेंस व वेंडिंग जोन के सभी लाभार्थियों को फेरी व्यवसाय प्रमाण परिचय पत्र लाइसेंस उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

About Author