हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में रेस्टोरेंट संचालक से चाय की ठेली लगाने वाली महिला के पुत्र व अन्य लोगों ने मारपीट कर दी। आरोप है कि डंडे से हमला करने के करण उसकी नाक की हड्डी टूट गई।पुलिस ने तहरीर के आधर पर महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, इंद्र कुमार मदान निवासी बिल्केश्वर रोड गुरुद्वारे के सामने हरिद्वार का जिला अस्पताल के पास राधा कृष्ण रेस्टोरेंट के नाम से दुकान है। बताया कि उसकी दुकान के पास एक महिला ने अतिक्रमण कर चाय की दुकान लगाया है। दुकान की तरफ अपना सामान व फ्रूट की ठेली लगाकर गंदगी फैलाती है। आसपास दो और ठेलियां लगवा दी हैं।
आरोप है कि समझाने पर ललिता, अशोक सैनी, पंकज व राजा निवासीगण- ब्रह्मपुरी, ललिता की बहन के पुत्र ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि नाक और सिर पर डंडा मार दिया। तब नाक से खून बहने लगा। इलाज कराने अस्पताल में पहुंचा तो पता चला कि नाक की हड्डी टूट गई है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
पुलिस ने लूट को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया
खुद को जय शाह का करीबी बताने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा लगा रहे दो सटोरियों को पुलिस ने पकड़ा