हरिद्वार पुलिस ने गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश करते हुए नौ लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इनमें पांच महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं। पुलिस ने तीन नाबालिगों को भी मुक्त कराया है।वहीं, होटल का संचालक और मालिक फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
जानकारी के मुताबिक एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल को देह व्यापार के संबंध मुखबिर से सूचना मिली। सूचना पर एएचटीयू व थाना कलियर पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम ने देर रात कलियर थाना क्षेत्र के रहमत साबरी गेस्ट हाऊस सोहलपुर रोड कलियर पर छापा मारकर 05 महिलाओं और 04 पुरुष को आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपित मुस्तफा काफी समय से गिरोह बनाकर देह व्यापार का धंधा चल रहा था। वह अपने गेस्ट हाउस पर बाहर से गरीब महिलाओं, लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर लाकर ग्राहकों का इंतजाम कर देह व्यापार कराता था। आरोपित पर थाना कलियर में पहले के भी पांच मुकदमें देह व्यापार के संबंध में दर्ज हैं। पुलिस ने तीन नाबालिगाें को भी मुक्त कराया।
पकड़े गए आरोपित के नाम पते रवि कुमार पुत्र नाथीराम, फरमान पुत्र इलियास निवासीगण ग्राम तेलपूरा थाना बुग्गावाला हरिद्वार, जय पुत्र श्याम प्रसाद निवासी पूर्वीनाथ नगर मद्रासी मोहल्ला ज्वालापुर हरिद्वार व सागर पुत्र जोगेंद्र निवासी बागराणा थाना लोनी गाजियाबाद बताए गए हैं व पांच महिलाए भी इस धंधे में शामिल हैं। जबकि होटल मालिक व संचालक फरार हैं। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
More Stories
सोशल मीडिया पर वन्यजीवों की वीडियो फोटो पोस्ट करने वालों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस सख्त
पथरी क्षेत्र में 8 साल की नाबालिक से दुष्कर्म
कनखल क्षेत्र में युवक ने धर्म बदलकर युवती से दुष्कर्म किया