पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बॉडीटीप प्रकरण में फरार चल रहे आरोपों को पकड़ा

हरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बाडीटीप में नाबालिग का अपहरण करने के आरोपित युवक को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग को भी सकुशल बरामद कर लिया है।पुलिस को यह कामयाबी करीब 300 सीसीटीवी कैमरे खंगालने और ड्रोन से निगरानी करने तथा घेराबंदी के कारण मिली।

उल्लेखनीय है कि बाडीटीप लक्सर निवासी व्यक्ति की नाबालिग लड़की को गांव का ही दूसरे समुदाय का युवक 8 फरवरी को अपहरण कर भगा ले गया था, जिसके बाद गांव के ही दो समुदाय आमने-सामने आ गए और दोनों के बीच जमकर पथराव भी हुआ। इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया। बावजूद इसके लड़की के बरामद न होने के कारण लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा था।

पीड़ित और आरोपित के अलग-अलग समुदाय से संबंध रखने के कारण इस प्रकरण को धार्मिक रुप देते हुए माहौल खराब करने का प्रयास भी किया गया था। पुलिस द्वारा आवांछित तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए थे।ग्रामीण अंचल में बसे लक्सर क्षेत्र में घटी इस अपहरण की घटना को लेकर आमजनों के बीच काफी रोष था। स्थानीय लोग किशोरी की सकुशल बरामदगी के साथ ही आरोपी पक्ष के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही करने की मांग कर रहे थे। ऐसे चौतरफा कार्यवाही के बीच पुलिस टीम ने आपस में तालमेल बनाकर कड़ी से कड़ी जोड़कर आरोपी युवक के छिपने वाले सम्भावित स्थानों पर तलाश के लिए दबिश दी गयी। आरोपी के गन्ने के खेताें में व आसपास क्षेत्राें में छिपे होने की सम्भावना पर गन्ने के खेतों में डॉग स्क्वॉड के साथ तलाशी अभियान चलाते हुए भारी पुलिस बल द्वारा कॉम्बिंग की गई। ड्रोन कैमरे की मदद से भी संभावित क्षेत्रों की निगरानी की गई।

About Author