हरिद्वार जिला प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया

जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर तहसील हरिद्वार प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह के नेतृत्व में यह अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है, जिसके तहत सरकारी भूमि पर हुए अवैध कब्जों को हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

18 दिसम्बर को ग्राम पदार्था उर्फ धनपुरा के मजरे घिस्सूपुरा में सार्वजनिक रास्ते पर अस्थाई निर्माण कर रास्ते को अवरुद्ध करने का मामला संज्ञान में आया। उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह व पुलिस बल के साथ की गई कार्रवाई में अवरोध हटाया गया।इसी दिन ग्राम बिशनपुर झरड़ा में भी राजकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण की सूचना मिली। पप्पू सिंह और ईश्वर चन्द द्वारा लगभग ढाई बीघा राजकीय भूमि पर अवैध निर्माण किया गया था, जिसे राजस्व व पुलिस टीम ने मिलकर मुक्त कराया।

इस प्रकार तहसील प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में लगभग पांच बीघा भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराया गया। उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा न हो।

About Author