जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बहादराबाद पहुंचकर विकास खंड कार्यालय, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला बहादराबाद, आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 19 व 12 का औचक निरीक्षण किया है ।
जिलाधिकारी ने गुरुवार सुबह विकासखण्ड कार्यालय बहादराबाद में निरीक्षण के दौरान 9 कार्मिक अनुपस्थित पाये। इसके बाद मृदा परीक्षण केंद्र बहादराबाद में निरीक्षण के दौरान 05 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जिसमें से बिना आवेदन पत्र के 3 कार्मिकों की उपस्थिति में निर्बन्धित एवं आकस्मिक अवकाश लिखने पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कड़े निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बिना आवेदन पत्र के किसी भी दशा में रजिस्टर में किसी भी प्रकार का अवकाश न लिखते हुए सीधे अनुपस्थिति लगाई जाये। जिलाधिकारी इसके बाद सलेमपुर स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रोंं का निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों के उपस्थिति रजिस्टर में 6 व 7 नवम्बर की बच्चों के उपस्थिति कॉलम खाली (ब्लैंक) पाये जाने पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
More Stories
कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर प्रशासन ने मेला क्षेत्र को 9 जोन 33 सेक्टर में बांटा
बाल दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को हेल्पलाइन नंबरो की जानकारी दी गई
सिडकुल क्षेत्र में बदहाल सड़कों के लिए 3.86 करोड़ का बजट स्वीकृत