हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह ने सख्त लहजे में कहा कि हरकी पैड़ी पर पुलिस चौकी का निर्माण कार्य नवंबर के पहले सप्ताह तक पूरा होना चाहिए।काम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स स्टेडियम का काम लगभग पूरा हो चुका है। नवंबर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसका उद्घाटन करेंगे।
एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने हरकी पैड़ी पर निर्माणाधीन पुलिस चौकी का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि नवंबर के पहले सप्ताह तक हर हाल में काम पूरा कर लिया जाए और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से हरकी पैड़ी पर पुलिस चौकी और अन्य निर्माण कार्य कराया जा रहा है। साथ ही भल्ला कॉलेज के पास बने स्पोर्ट्स स्टेडियम का काम लगभग पूरा हो चुका है। नवंबर में ही इसका शुभारंभ होगा। उन्होंने कहा कि इंडोर स्टेडियम का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसका उद्घाटन करेंगे। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर स्वतंत्र कुमार सिंह, डीएस रावत आदि थे।
More Stories
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज ने कावड़ मेला संपन्न होने पर समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
कार्य प्रणाली की समीक्षा के बाद जिला सहकारी बैंक के दो शाखा प्रबंधक निलंबित
कावड़ मेला संपन्न होने पर प्रशासन ने जिले भर में व्यापक सफाई अभियान चलाया